बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Crime: 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, जानवरों ने नोंचा चेहरा - चंद्रमंडीह थाना और सोनो थाना

बिहार के जमुई में एक युवक की लाश बरामद हुई है. शव को जानवरों ने क्षत विक्षत कर दिया है, जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी है. युवक की मौत कैसे हुई है पुलिस उसकी जांच कर रही है.

crime Youth Unknown Dead Body found in Jamui
crime Youth Unknown Dead Body found in Jamui

By

Published : Jun 17, 2023, 5:14 PM IST

जमुई : बिहार के जमुई जिले के चकाई-जमुई मुख्य मार्ग के पास अज्ञात युवक का शव बरमाद हुआ है. ये खबर इलाके में आग की तरह फैली. स्थानीय लोगों ने युवक को पहचानने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है. ये पूरा घटनाक्रम बामदह मोड़ के डोंबा पहाड़ी के पास का है.

ये भी पढ़ें-Patna Crime News: पत्नी से झगड़ा होने के बाद ससुराल से नाराज होकर निकला युवक, मिली लाश

जानवरों ने चेहरा नोंच कर खाया: शनिवार की सुबह एक महिला जब जमुई चकाई मुख्य सड़क से बामदह मोड़ की ओर जा रही थी तभी पत्ता चुनने के दौरान उसकी नजर एक शव पर पड़ी. शव को जानवरों ने नोंच दिया था. महिला घबराकर वापस आई और उसने इलाके के लोगों को सूचित किया. दहशत में आए ग्रामीण लोगों ने पुलिस को इत्तला किया. दो थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन उस युवक के बारे में जानकारी नहीं लग पाई कि, उसकी मौत कैसे हुई है?

दो थाना क्षेत्र में उलझा मामला: चंद्रमंडीह थाना और सोनो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी. चूंकि ये मामला दो थाना क्षेत्र के बीच का है इसलिए थोड़ी देर मामला सीमा विवाद में उलझ गया. फिर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. जानवरों ने युवक के चेहरे को नोंच खाया था.

''शनिवार को ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिला था कि बामदह मोड़ के समीप डोंबा पहाड़ी के पास एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसे पुलिस बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है''- ध्रुव कुमार, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details