बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में तीन लाख के कर्ज से परेशान था युवक, बकाएदार के दबाव के कारण लिया आत्महत्या का फैसला

Youth suicide in Jamui: जमुई में मंगलवार देर रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली. बैंक से लिए कर्ज को नहीं चुका पाने के कारण युवक कई दिनों से परेशान था. बकायेदार भी कर्ज की मांग को लेकर लगातार दबाव बना रहे थे. इसी बात से परेशान होकर युवक ने खुदकुशी करने का फैसला लिया. घटना के बार परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 12:29 PM IST

जमुई: बिहार में हर साल कई लोग कर्ज की वजह सेआत्महत्याकर लेते है. इनमें ज्यादातर केस बैंक से लिए लोन को वापस नहीं करने वाले होते है. ऐसा ही एक मामला जमुई जिले से मंगलवार को सामने आया है. जहां जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में कर्ज से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना से परिजनों में मातम पसर गया है. घटना की जानकारी मिलते ही चरका पत्थर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान चरका पत्थर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी मोहम्मद सादिक अंसारी का 36 वर्षीय पुत्र जमीरउद्दीन के रूप में की गई है.

मजदूरी कर परिवार चलाता था:बताया जाता है कि जमीरउद्दीन काफी गरीब परिवार का लड़का था, जो मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसने कुछ महीने पहले बंधन बैंक से कर्ज लिया था. साथ ही युवक ने ईएमआई पर फेरी करने के लिए एक बाइक भी खरीदी थी. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के लोगों से भी उसने कर्ज लिया था. कुल मिलाकर 3 लाख रुपए का कर्ज हो गया था. जिसे चुकाने में युवक असमर्थ दिख रहा था. बकायेदार भी कर्ज की मांग को लेकर लगातार दबाव बना रहे थे. इसके कारण वह कुछ दिनों से परेशान रह रहा था.

सुबह पति का शव लटका मिला: वहीं, मंगलवार की देर रात जमीरउद्दीन ने अपनी पत्नी और बच्चे को रूम में सोने के बाद वह खुद घर के बारामदे में सोने चला गया. जहां उसने आत्महत्या कर ली. वहीं जब बुधवार सुबह उसकी पत्नी सोकर उठी और बाहर निकली तो देखा कि उसका पति जमीरउद्दीन का शव लटका पड़ा है. उसके बाद उसके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हों गए और उसे नीचे उतारा गया. जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. वहीं सूचना मिलते ही चरका पत्थर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

"एक युवक द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिली है. स्थानीय लोग इसके पीछे का कारण अधिक कर्ज होना बता रहे है. फिलहाल इसकी छानबीन की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ सप्षट हो पाएगा."- अभिनंदन कुमार, चरका पत्थर थानाध्यक्ष, जमुई.

इसे भी पढ़े- Suicide In Purnea: पूर्णिया में मां-बेटे ने की आत्महत्या, 20 साल पहले महिला के पति की हुई थी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details