जमुई: बिहार के जमुई जिले में एक युवक ने ससुराल में आत्महत्या की कोशिश की. मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है, जहां पति अपनी पत्नी को घर ले जाने आया था. मिली जानकारी के अनुसार पत्नी ने ससुराल जाने से मना कर दिया जिससे नाराज पति ने घर के अंदर ही आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पत्नी के शोर मचाने पर पहुंचे लोग: नाराज पति जबरन आत्महत्या कर रहा था, तभी पत्नी के शोर मचाए जाने के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और घर का दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
2 महीने से अपने मायके में थी पत्नी:जानकारी के अनुसार दोनों की शादी 1 साल पहले हुई थी. शादी के बाद उसकी पत्नी 2 माह पहले अपनी मायके आई थी. जिसे लेने के लिए युवक अपने ससुराल आया. सोमवार की सुबह उसे जाने को कहा तो उसने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. जिसको लेकर दोनों के बीच झड़प होने लगी. वहीं नाराज पति ने घर के कमरे में खुद को बंद कर आत्महत्या की कोशिश की.