जमुई : बिहार के जमुई में उस्तूरा से युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है. इस हमले में युवक घायल हो गया. बताया जाता है कि युवक एक सैलून में बैठा था, तभी एक अन्य युवक ने उस पर उस्तुरा से हमला कर लिया. यह घटना जिले के झाझा थाना क्षेत्र के फांड़ी चौक स्थित एक सैलून की है. घायल युवक की पहचान झाझा पुरानी बाजार निवासी विवेक पांडेय के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार आरोपी के साथ उसकी पुरानी रंजिश थी.
ये भी पढ़ें : Jamui Crime : महिला वार्ड सदस्य पर जानलेवा हमला, बदमाश डेढ़ लाख रुपये और जेवरात लूटकर भागे
सैलून में रखे उस्तूरा से किया हमला: घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को आनन फानन में इलाज के लिए झाझा स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. घटना के संबध में बताया जाता है कि विवेक पांडेय झाझा स्थित फांड़ी चौक के पास एक सैलून में बैठा था. उसी दौरान झाझा पुरानी बाजार निवासी रूपेश झा नशे में आया और सैलून में रखे उस्तूरा से विवेक पांडेय की गर्दन और हाथ पर वार कर दिया. इससे वह घायल होकर हो गया.
हमले के बाद आरोपी फरार :वहीं गंभीर रूप से घायल कर देने के बाद रुपेश मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित युवक के परिजन घटनास्थल कर पहुंचे और आनन-फानन में विवेक को निजी किलिनिक मे भर्ती करवाया. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को भी दे दी. इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
"एक युवक ने दूसरे युवक पर उस्तूरा से हमला कर दिया है, ऐसी सूचना हमलोगों को मिली. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आगे मामले की छानबीन की जा रही है" -राजेश शरण, थानाध्यक्ष, झाझा