बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रही महिला से 55 हजार की छिनतई, बेंगलुरू में मजदूरी करके बेटे ने भेजा था पैसा - जमुई क्राइम न्यूज

जमुई में बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रही महिला से 55 हजार रुपये दो उचक्कों ने झपट लिये. बिना नंबर की बाइक पर दोनों लुटेरे सवार थे. एक ने हेलमेट पहन रखा था तो दूसरे ने गमछा से मुंह ढंक कर रखा था. महिला का बेटा मजदूरी करके पैसा जमा किया था. पढ़ें, विस्तार से.

जमुई
जमुई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 9:51 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में बाइक सवार दो उचक्कों ने महिला से 55 हजार की छिनतई की. महिला बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रही थी. उसके घर के पास ही उच्चकों ने घटना को अंजाम दिया. बिना नंबर की बाइक पर दोनों लुटेरे सवार थे. एक ने हेलमेट पहन रखा था तो दूसरे ने गमछा से मुंह ढंक कर रखा था. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. छिनतई की घटना के बाद महिला दहशत में है.

क्या है मामलाः जमुई जिले के झाझा थानाक्षेत्र के बरमसिया गांव में बैंक से पैसा निकासी कर महिला घर लौट रही थी. बताया जाता है कि उसके बेटे ने पैसा भेजा था. महिला ने कर्ज लेकर घर बनाया है. उसी कर्ज को चुकाने के लिए पैसे निकालकर घर लौट रही थी. घर के पास पहुंचने ही वाली थी कि दो उच्चकों ने रुपये से भरा थैला झपटकर फरार हो गया.

बेटा मजदूरी करके पैसा जमा किया थाः पीड़ित महिला का नाम राजकुमारी देवी है. महिला ने बताया कि बेटा मजदूरी करके पैसा भेज रहा था. उसने बताया कि उसकी गोद में तीन साल का बच्चा था. जब बदमाश पैसे छीनकर भाग रहा था तो उसने शोर मचाया, लेकिन तबतक उचक्के बाइक लेकर भागने में सफल रहे. रुपये की छिनतई के बाद महिला का रो रो कर बुरा हाल था. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस बरमसिया में महिला के घर पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली.

"बेटा बेंगलुरु में मजदूरी करता है. दिन-रात काम करके पैसा जुटाया और बैंक में भेजा था. मुझसे बोला था पैसा निकालकर जिससे कर्ज लिऐ हैं उसे लौटा देना. पैसा निकालकर घर पहुंचने वाले थी कि लुटेरों ने छीन लिया. बाइक काली रंग की थी."- राजकुमारी देवी, पीड़ित महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details