जमुई : बिहार के जमुई में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, एक महिला का शव उसके ससुराल में फंदे से लटकता मिला. इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद महिला के मायके वालों को सूचना दी गई, लेकिन ससुराल वाले पहले ही फरार हो चुके थे. इसके बाद मायके वाले वहां पहुंचे और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. यह घटना जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बामदाह गांव की है.
ये भी पढ़ें :जमुई: छत से लटकता महिला का शव बरामद
घटना के बाद पति और सुसराल वाले फरार : सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद मृतक के पति और उसके ससुराल वाले घर छोड़कर मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान बामदाह निवासी रोहित राणा की 35 वर्षीय पत्नी सुषमा देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सुषमा सिमुलतला थाना क्षेत्र के संखुड़ी गांव की रहने वाली है. उसकी शादी 6 साल पहले बामदाह गांव निवासी रोहित राणा के साथ हुई थी.
मायके वालों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप : मायके वालों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे. इसको लेकर उसके पति व ससुराल वाले उसके साथ मारपीट भी करते रहते थे. रविवार को सुषमा का शव उसके सुसराल से बरामद किया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी चंद्रमंडी थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार को दी. घटना के बाद मृतक के पति व ससुराल वाले शव छोड़कर मौके से फरार हो गया.
"मृतक के पिता ने आवेदन दिया है. इसमें दहेज में बाइक नहीं देने पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. मृतक के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है".- ध्रुव कुमार, थानाध्यक्ष, चंद्रमंडी