जमुई: बिहार के जमुई में संपत्ति के लालच में रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र स्थित घाघरा गांव में चाचा ने कथित रूप से 11 वर्षीय भतीजे की हत्या कर दी. घटना के बाद शव को शतशाला तालाब में फेंक दिया. इस घटना में चाचा का साथ दिया उसकी चाची और भगीना ने. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अभियुक्त चाचा और उसकी चाची को गिरफ्तार कर लिया है.
"जिले के चंद्रमंडीह थाने में 9/12/2023 को मिथुन यादव उम्र 15 वर्ष ने आवेदन देकर अपने सहोदर भाई अजय यादव की हत्या का मामला दर्ज कराया था. आरोप प्रमोद यादव उम्र 30 वर्ष, गडलू यादव और प्रमोद यादव की चाची पर लगाया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया. प्रमोद यादव ने अपने भांजा गडरू यादव और अपनी चाची के सहयोग से जमीन हड़पने के नीयत से अजय यादव की हत्या करने की बात को स्वीकार किया है."- राजेश कुमार, झाझा एसडीपीओ
क्या है मामलाः मृत बालक का नाम अजय कुमार यादव है. उसके लापता होने के बाद मृतक के भाई मिथुन यादव ने चंद्रमंडीह थाने में आवेदन देकर अपने चाचा प्रमोद यादव, उनकी चाची एवं कर्माटांड गांव निवासी गडलू यादव पर भाई की हत्या करने की आशंका जताते हुए थाने में आवेदन दिया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नामजद आरोपी प्रमोद यादव को घाघरा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसने अपनी चाची एवं भगिना गडलू यादव के सहयोग से भतीजे अजय कुमार यादव की नाक एवं मुंह दबाकर हत्या करने की बात को स्वीकारा.
पुलिस कर रही छापेमारीः पूछताछ में प्रमोद यादव ने बताया कि हत्या के बाद उसने शव को शतशाला तालाब में छुपा दिया है. जिसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शतशाला तालाब से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. उसकी निशानदेही पर उर्मिला देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि एक अन्य नामजद आरोपित गडलू यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मौके से मृतक के चप्पल एवं शव को छिपाने में प्रयुक्त की गयी मोटर साइकिल को बरामद कर लिया गया है.