बिहार

bihar

ETV Bharat / state

jamui Crime News: रिटायर रेलकर्मी से 90 हजार की छिनतई, 50 फीट तक बदमाशों ने बाइक के साथ घसीटा - जमुई में रिटायर रेलकर्मी से पैसे छीने

जमुई में सेवानिवृत्त रेलकर्मी से दो बदमाशों ने 90 हजार रुपए झपट लिये. वे बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे थे. छिनतई के दौरान रिटायर रेलकर्मी थैला पकड़े रहे जिस वजह से वे करीब 50 फीट तक घसीटाते चले गये. पढ़ें, पूरी खबर.

jamui Crime News
jamui Crime News

By

Published : Aug 16, 2023, 5:43 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले में कुछ बदमाश एक रिटायर रेलकर्मी से 90 हजार रुपए से भरा थैला छीनकर फरार हो गया. बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि थैला छीनने के दौरान रेलकर्मी भी बाइक के साथ करीब 50 फीट तक घसीटाते चले गये. इस दौरान बाइक सवार बदमाश गिर गये. उसके बाद भी वे लोग रुपये से भरा थैला छीन लिया. इस दौरान हो-हल्ला होने पर दोनों बदमाश अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ेंः Jamui News: घर के बरामदे पर सो रहा था बुजुर्ग, अज्ञात अपराधियों ने की गला रेतकर हत्या

"रिटायर रेलकर्मी से रुपये की छिनतई की घटना हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. बदमाशों की बाइक की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- राजेश शरण, झाझा थानाध्यक्ष

बैंक जा रहे थे रुपये जमा करानेः पीड़ित रेलकर्मी की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के ताराकुरा गांव निवासी मेलून अंसारी के रूप में की गई. पीड़ित रेलकर्मी बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार मेलून अपने एक सहयोगी मुख्तार अंसारी के साथ बुधवार की दोपहर 90 हजार रुपए से भरा थैला लेकर बाइक से झाझा जा रहे थे. जैसे ही उसकी बाइक झाझा थाना क्षेत्र के रेलवे मेमू के पास पहुंची, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने रुपए से भरा थैला छीनने का प्रयास किया.

पुलिस कर रही जांचः घटना की जानकारी के बाद झाझा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. छिनतई के दौरान रेलकर्मी जख्मी हो गये थे. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मौके पर मिली बदमाश की बाइक को जब्त कर लिया है. अब पुलिस उसके नंबर से बाइक मालिक की पहचान करने में जुटी है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details