जमुईःबिहार के जमुई में हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जमुई टाउन थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की. दोनों अपराध की साजिश रच रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद मोनू खान तथा सनी खान के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ेंःBihar Crime: साइबर फॉड से बचने के लिए करना होगा यह काम, पुलिस कराएगी रुपए वापस..
जमुई में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार: टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के महिसौडी चौक स्थित मिर्चा मस्जिद के पास कुछ युवक हथियार लेकर अपराध की साजिश रच रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया.
एक के पास से रिवॉल्वर बरामदः इस दौरान पुलिस ने वहां मौजूद मोहम्मद सनी खान के पास से एक रिवॉल्वर बरामद किया. पुलिस को देखते ही एक अपराधी फरार हो गया. जिसे गिरफ्तार सनी की निशानदेही पर आजाद नगर मोहल्ले से पकड़ा गया. जिसकी पहचान मोहम्मद मोनू के रूप में हुई.
"गुप्त सूचना मिली थी कि मिर्च मस्जिद के पास कुछ असामाजिक तत्व हथियार लेकर पहुंचा है. कोई घटना को अंजाम करने की फिराक में है. सूचना के बाद छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां से मोहम्मद सनी के पास से एक रिवॉल्वर बरामद किया गया. जबकि उसकी निशान देही पर मोहम्मद मोनू खान को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों को टाउन थाने लाकर पूछताछ की जा रही है."- राजीव कुमार तिवारी, टाउन थानाध्यक्ष, जमुई