जमुईः बिहार के जमुई में दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए. पुलिस के अनुसार दोनों किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया की गिरफ्तार दोनों अपराधी में एक आनंदपुर निवासी प्रकाश दास का पुत्र मंटू दास तथा दूसरा नौआठिका साकल गांव निवासी बलदेव दास का पुत्र रंजीत दास उर्फ मंटू दास है.
Jamui Crime: लूट की साजिश रच रहे दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार के साथ कारतूस बरामद - Bihar News
बिहार के जमुई में लूट को अंजाम देने की साजिश रच रहे दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से हथियार के साथ कारतूस बरामद किया गया है. दोनों झारखंड में लूटने की तैयारी कर रहा था. पढ़ें पूरी खबर...
यह भी पढ़ेंःPatna Crime : ATM से कैश चुराने के आरोप में 2 लड़की गिरफ्तार, शौक पूरा करने के लिए करतीं थी क्राइम
झारखंड में लूट की थी योजनाः दोनों अपने अन्य सहयोगियों के साथ झारखंड के देवघर में एक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए चिनवेरिया में साचिश रच रहा था. सूचना मिलने के बाद एसआई मुकेश कुमार केहरी, एसआई विवेक कुमार चौधरी, एसआई दिनकर पुलिस बल के साथ चिनवेरिया में बताएं गए स्थान पर पहुंचे. पुलिस पर नजर पड़ते ही दोनों मोटर साइकिल से भागने लगा. भागने के क्रम में दोनों अपराधी को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया.
देसी पिस्टल बरामदः तलाशी के दौरान रंजीत दास उर्फ मंटू दास के पास एक देसी पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस. मंटू दास के पास से तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है. पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधी ने अपने 3 साथी के नाम भी पुलिस को बताया है. जिसका नाम रतन दास साकिन नजारी थाना लक्ष्मीपुर, राज कुमार दास साकिन आनंदपुर थाना लक्ष्मीपुर, चंदन कुमार साकिन कटियारी थाना संग्रामपुर जिला मुंगेर तथा मुकेश कुमार देवघर का नाम शामिल हैं.
"पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड के देवघर में लूट की साचिश रची जा रही है. सभी अपराधी जमुई के चिनवेरिया इक्ट्ठा हुए हैं. इसी सूचना के आधार पर दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने अपने तीन साथी का नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-मुकेश कुमार केहरी, प्रभारी थानाध्यक्ष