बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रांसपोर्ट की आड़ में हो रही थी तस्करी, शराब की बड़ी खेप के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

Liquor Recovered In Jamui: जमुई में सेल टैक्स की टीम ने शराब के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि ट्रांसपोर्ट की आड़ में शराब की तस्करी हो रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है.

जमुई में शराब बरामद
जमुई में शराब बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 8:55 AM IST

जमुई:बिहार में शराबबंदी के बावजूद जमुई में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है. सेल टैक्स की टीम ने जमुई शहर के कचहरी चौक से शराब लदे ट्रक को जब्त किया गया है. शराब की यह बड़ी खेप पश्चिम बंगाल के कोलकाता से ट्रांसपोर्ट की आड़ में पटना ले जाया जा रहा था. ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

जमुई में शराब बरामद

ट्रांसपोर्ट की आड़ में शराब की तस्करी:बताया जाता है कि भागलपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय सेल टैक्स सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि अब शराब तस्कर ट्रांसपोर्ट की आड़ में बिहार में शराब की तस्करी करने में जुटा है. जिसको लेकर मंगलवार की रात बोकारो के केयरिंग कॉर्पोरेशन ट्रांसपोर्ट से भारी मात्रा में शराब की खेप पटना ले जाया जा रहा है. सूचना के बाद सेल टैक्स की टीम ने ट्रांसपोर्ट वाहन को जमुई शहर के कचहरी चौक से जब्त कर लिया.

क्या बोले उत्पाद अधीक्षक?:इस बारे में उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि जब टीम ने जांच की तो ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. जिसे उत्पाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं ट्रक चालक को हिरासत में लेकर शराब तस्कर और कारोबारी के बारे में पूछताछ की जा रही है.

"लगातार शराब तस्कर अलग-अलग तरीके से शराब की तस्करी कर रहा है. अब शराब तस्कर ट्रांसपोर्ट की आड़ में शराब की तस्वीर करता है. जब्त शराब के साथ सारे ट्रांसपोर्ट के समान को भी जब्त किया गया है. जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. बाकी न्यायालय के आदेश पर जो भी आदेश होगा, उसे अनुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ट्रक चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है"- संजीव ठाकुर, उत्पाद अधीक्षक, जमुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details