जमुई:बिहार के जमुई में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है.चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गजही पंचायत के गर्भूडीह गांव निवासी रामानंद राय के घर में बीती रात चोरों ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया है. चोरों ने घर से सोने-चांदी के जेवरात समेत पांच लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. घटना को लेकर गृहस्वामी रामानंद राय ने बताया कि रविवार की रात घर के सदस्य छत और बगल के रूम में सोए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया. चोर 4 भरी सोना, 64 भरी चांदी, बर्तन, कपड़ा और नगदी 34 हजार समेत कुल पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर फरार हो गए.
पढ़ें-Theft In Jamui: चोरों ने शटर काटकर ज्वेलरी शॉप से उड़ाए लाखों के जेवरात
सुबह उठने के बाद हुई चोरी की खबर:वहीं जब सुबह जब घर के लोग उठे तो देखा कि सभी सामान बिखड़ा पड़ा हुआ है. रुम में रखे बक्शे से सोने-चांदी के जेवरात, बर्तन, कपड़ा और नगदी रुपए गायब है. जिसके बाद गृह स्वामी रामानंद राय ने चकाई थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है. वहीं चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने बताया कि पीड़ित गृहस्वामी द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अज्ञात चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.