जमुई:बिहार के जमुई में जमीन विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि हिंसक झड़प हो गई. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे, टांगी और फरसा चलने लगा. इस घटना में दोनों पक्ष के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां सभी का इलाज जारी है. घटना गरही थाना क्षेत्र के तुलसी टांड़ गांव की है.
ये भी पढ़ें- जमुई में दबंगों ने तलवार से किया हमला, जमीन के विवाद में चले लाठी-डंडे
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट: घायलों में गरही थाना क्षेत्र के तुलसी टांड़ निवासी और एक पक्ष से गुड्डू रविदास (32 वर्ष), पत्नी पार्वती देवी (30 वर्ष) और बेटी नंदनी कुमारी (8 वर्ष) के रुप में हुई है. जबकि दूसरे पक्ष से गुड़िया देवी, पति कुलदीप रविदास (30 वर्ष), भाग्या देवी, पति जागेश्वर रविदास (45 वर्ष), जागेश्वर रविदास, पिता मेघु रविदास (62 वर्ष) और अनीता देवी, पति सुरेश रविदास (40 वर्ष) के रुप में हुई है.
दोनों पक्ष के सात लोग घायल: बताया जाता है कि 35 डिसमिल जमीन को लेकर दोनों पक्षों में कई वर्षों से विवाद चला आ रहा था. रविवार की रात गांव में पंचायत बैठाकर मामले का निपटारा किया गया था. लेकिन बुधवार की देर शाम दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर फिर से कहासुनी होने लगा. जिसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों में हिंसक झड़प शुरू हो गई और दोनों तरफ से लाठी-डंडा, टांगी, फरसा चलने लगा. जिसमें दोनों तरफ से कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसके बाद परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की जानकारी गरही थाने को भी दी गई है.