जमुई: बिहार के जमुई में बालू माफियाने रविवार की सुबह छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया. बालू माफिया के हमले में सदर थाने के थानाध्यक्ष समेत पांच जवान घायल हो गये. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बालू माफिया सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः जमुई में बालू माफिया का पुलिस पर हमला, मजिस्ट्रेट समेत कई पुलिसकर्मी घायल
क्या है मामलाः मामला सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर नदी घाट का है. बताया जाता है कि रविवार की सुबह सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि दौलतपुर नदी घाट पर बालू माफिया द्वारा अवैध रूप से बालू की तस्करी की जा रही है. सूचना के बाद सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी पुलिस जवानों के साथ दौलतपुर नदी घाट पहुंचे.
दो महिला सहित चार गिरफ्तारः पुलिस को देखते ही बालू माफिया ने हमला कर दिया. वे रोड़ेबाजी करने लगे. जब तक पुलिस संभल पाती वो चोटिल हो चुके थे. घटना में थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के अलावे होमगार्ड जवान दिलीप राज, राजीव कुमार, पिंटू सिंह तथा थाने के चालक अमलेंदू कुमार घायल हो गये. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दौलतपुर निवासी बालू तस्कर अरविंद यादव और दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन सभी को थाने लाकर पूछताछ कर रही थी.
"रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बालू तस्करों द्वारा दौलतपुर नदी घाट से बालू की तस्करी की जा रही है. सूचना पर पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची तो पहले से घात लगाए बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया."- राजीव कुमार तिवारी, सदर थानाध्यक्ष