जमुई : 50 हजार रुपए के फरार इनामी अपराधी पप्पू मंडल बनकर बेल कराने पहुंचे युवक को पुलिस ने कोर्ट में दोबच लिया. बताया जा रहा है कि टाउन थाना क्षेत्र के संगथू गांव निवासी पप्पू मंडल पर शहर में दंगा भड़काने, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज थे. इन कांडों में पप्पू मंडल की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी. जिला प्रशासन ने उसे गिरफ्तार करने के लिए उसपर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
ये भी पढ़ें- Kaimur Crime: पिस्टल से खेलते वक्त बच्चे ने दबाया ट्रिगर, बड़े भाई की गोली लगने से मौत
खुद की जगह भाई को भेजा बेल कराने : पप्पू मंडल के छोटे भाई अमोद कुमार पप्पू मंडल बनकर जमानत कराने पहुंचा था, छोटे भाई का चेहरा पप्पू मंडल से मिलता जुलता था, इसका फायदा उठाकर उसने दस्तावेज तैयार करवाए. लेकिन कोर्ट में पुलिस ने उसे पेश होने से पहले ही पकड़ लिया. गिरफ्तार अमोद कुमार के ऊपर भी 2017 में दंगा भड़काने, पुलिस टीम पर हमला करने और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज था.
पुलिस ने किया पर्दाफाश : इस बात की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमारने बताया कि ''इनामी पप्पू मंडल बनकर उसका भाई न्यायालय में बेल कराने पहुंचा था. जिसे गिरफ्तार किया गया. फिलहाल उसे टाउन थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है.''
पुलिस ने की साजिश नाकाम: इस केस में बताया गया है कि दंगा व पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपी पप्पू मंडल सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है. मंगलवार को दोबारा पुलिस को चकमा देकर अपने भाई के जरिए अपनी बेल कराना चाहता था, लेकिन पुलिस ने इस साजिश को नाकाम कर दिया है.