बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में गर्भवती महिला की हत्या, एक साल पहले किया था प्रेम विवाह, पति और ससुराल वाले फरार - जमुई में गर्भवती का शव मिला

जमुई के सिकंदरा में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटकता हुआ शव मिला है. महिला के पिता ने उसके पति और ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल आरोपी पति और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

जमुई में गर्भवती महिला की हत्या
जमुई में गर्भवती महिला की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 10:53 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के ईटा सागर गांव में एक गर्भवती महिला की कथित रूप से उसके पति और ससुराल वालों ने फांसी लगाकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलती है गांव में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इसकी सूचना सिकंदरा थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर सिकंदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.


विवाद के बाद लटकता मिला शव: मृतक की पहचान झाझा निवासी कृष्ण हलवाई की पुत्री सोनी देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि एक साल पहले सोनी ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के ईटा सागर के रहने वाले लखन यादव के पुत्र अनोज यादव से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों घर आते-जाते थे. बताया जाता है कि बुधवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी व ससुराल वालों के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद फंदे से झूलता हुआ शव मिला.

पुलिस कर रही जांचः शव मिलने की जानकारी सोनी देवी के परिजनों को दी गई. जब परिजन उसकी ससुराल ईटा सागर पहुंचे तो पति व ससुराल वाले सभी फरार थे. मृतका के पिता कृष्णा हलवाई ने दामाद अनोज यादव, उसके पिता लखन यादव, भाई सनोज यादव, मनोज यादव, मसुदनी देवी सहित अन्य के खिलाफ हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"एक महिला का फंदे से झूलते हुए शव बरामद किया गया है. मृतका के पिता के द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है. पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी."- विजय कुमार, सिकंदरा थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः शादी समारोह में शामिल होने ससुराल गया था युवक, अगले दिन जंगल में अधमरे हालत में पड़ा मिला

इसे भी पढ़ेंः जमुई में वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या, भागने के दौरान गली में छूटा अपराधी का चप्पल

ABOUT THE AUTHOR

...view details