जमुई : बिहार के जमुई में जदयू नेता शैलेंद्र महतो की हत्या की कोशिश की गई. सतर्कता के चलते आरोपी को सिंकदरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने अपराधियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया साथ में आरोपी से दो देसी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किया है. जेल से छूटने के बाद अपराधी पिंटू कुमार के द्वारा दूसरी बार जदयू नेता शैलेंद्र महतो की हत्या का प्रयास किया गया.
जमुई में हत्या की कोशिश नाकाम : बताया जाता है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के बरडीह गांव निवासी शैलेंद्र महतो की हत्या का प्रयास दूसरी बार बरडीह निवासी केदार महतो के पुत्र पिंटू कुमार के द्वारा किया गया है. करीब आठ माह पूर्व भी पिंटू कुमार अपने सहयोगियों के साथ शैलेंद्र महतो को निशाने पर ले रखा था. इस दौरान पुलिस ने हथियार के साथ पिंटू कुमार सहित इसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था.
दोबारा हुआ हत्या का प्रयास : एक बार फिर रविवार की सुबह पिंटू कुमार शैलेंद्र महतो को निशाना बना रखा था. गनीमत रही की मिर्जागंज से 5 मिनट पहले शैलेंद्र महतो अपने वाहन से निकले थे. अपराधी पिंटू कुमार पीछा करते हुए उनके चिमनी तक पहुंच गया. इसी दौरान पुलिस को देख अपराधी भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया.