बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में पुलिस ने बैंक के पास से हथियारबंद दो अपराधियों को किया गिरफ्तार - जमुई में अपराधी गिरफ्तार

जमुई के खैरा में एसबीआई के पास से हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों काले रंग की बिना नंबर वाली बाइक पर पर बैंक के पास घूम रहे थे. जमुई पुलिस अधीक्षक को उनके बारे में गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस उन बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. पढ़ें, विस्तार से.

जमुई
जमुई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2023, 10:21 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में खैरा थाना पुलिस ने बैंक के पास घुमते हुए दो हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एसबीआई बैंक के पास दो संदिग्ध बाइक सवार धूम रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ टीम का गठन किया. मौके पर पहुंच दोनों बाइक सवार को दबोच लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

क्या है मामलाः जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा बाजार से थोड़ी दूरी पर खैरा गोपालपुर के बीच स्थित एसबीआई बैंक के पास दो संदिग्ध घूम रहा है. काले रंग की बिना नंबर वाली बाइक पर दोनों संदिग्धों के होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही जमुई पुलिस अधीक्षक ने तत्काल खैरा थाना को निर्देश दिया. निर्देश मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम गठित कर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो, बिना नंबर के काला पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को पकड़ा.

पुलिस खंगाल रही आपराधिक रिकॉर्डः जब दोनों की तलाशी ली गई तो पुलिस ने उनके पास से एक लोडेड पिस्टल एवं तीन 7.65 एमएम का जिंदा गोली बरामद किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों बदमाशों में दिवाकर कुमार दास, चौकीटांड़ का रहने वाला है और प्रसादी यादव, दयालडीह का रहने वाला है. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस उनसे मिली जानकारी का सत्यापन कराने में जुटी है. पुलिस उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details