बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Crime: जमुई में धड़ल्ले से जारी है अवैध लॉटरी का कारोबार, एक धंधेबाज गिरफ्तार

जमुई में अवैध लॉटरी के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज के पास से हजार रुपए का लॉटरी बरामद किया गया है.

जमुई में अवैध लॉटरी के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
जमुई में अवैध लॉटरी के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 4:31 PM IST

जमुई:टाउन थाने की पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर टाउन थाना क्षेत्र के महाराजगंज से भारी मात्रा में लॉटरी के साथ एक लॉटरी के अवैध धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. धंधेबाज की गिरफ्तारी के बाद लॉटरी के अवैध धंधे में शामिल अन्य कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है.

जमुई में अवैध लॉटरी के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार: गिरफ्तार कारोबारी की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी अजीत कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि अजीत कुमार के द्वारा कई महीनों से शहर के बीचों-बीच महाराजगंज चौक के आसपास अवैध लॉटरी का कारोबार चलाया जा रहा था, जिसकी सूचना बीते कई दिनों से एसपी शौर्य सुमन को मिल रही थी.

अन्य धंधेबाजों के बीच हड़कंप: वहीं एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर गुरुवार टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने शहर के विभिन्न जगहों पर अवैध लॉटरी कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें महाराजगंज स्थित एक मकान से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस कर रही जांच: वहीं गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुट गई है. बता दें कि जिला मुख्यालय में पिछले कई सालों से बड़े पैमाने पर लॉटरी के अवैध धंधा चलाया जा रहा है. शाम होते ही शहर की विभिन्न चौक चौराहा पर लॉटरी के अवैध धंधा करने वालों का जमावड़ा लग जाता है.

"अजीत कुमार को महाराजगंज से पकड़ा गया है. लॉटरी का अवैध कारोबार करता है और भी लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है."- राजीव तिवारी, थानाध्यक्ष, जमुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details