जमुई:बिहार की जमुई पुलिस ने कुख्यात अपराधी शुभम कुमार उर्फ बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे टाउन थाना क्षेत्र के काकन गांव से गिरफ्तार किया है. उस पर सड़क निर्माण करा रहे संवेदक से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है. इस मामले की संवेदक के द्वारा टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
ये भी पढ़ें: जमुई में रंगदारी मांगने और गोलीबारी करने के आरोप में तीन बदमाश गिरफ्तार
ठेकेदार ने कराई थी प्राथमिकी:बता दें कि 19 जून की दोपहर 9 अपराधियों ने जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के डोमनपूरा गांव के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी और एक कर्मी को के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था. उसी मामले में संवेदक सुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा टाउन थाने में हथियारबंद अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल कुख्यात अपराधी शुभम कुमार उर्फ बहादुर सिंह को टाउन थाना क्षेत्र के काकन गांव से गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल और सिम बरामद किया है.
मुंशी और कर्मी के साथ मारपीट:सड़क निर्माण कार्य करा रहे सुदीन कुमार और खादी ग्राम निवासी द्वारिका यादव का पुत्र शंभू यादव को मारपीट कर घायल कर दिया था. घटना के बाद जमुई एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर एक टीम बनाई गई. जिसमें सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया. वहीं टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर इस घटना में शामिल मुख्य अपराधी शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
"गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. उस सड़क निर्माण करा रहे संवेदक पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है. पुलिस ने उसे टाउन थाना क्षेत्र के काकन गांव से गिरफ्तार किया है."- डॉक्टर राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई