बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी को जलाकर मारने के आरोपी को ढूंढती रही पुलिस, पति ने जमुई कोर्ट में किया सरेंडर - killer husband surrender

Surrender In Jamui Court: पत्नी को जिंदा जलाकर मार डालने वाला हत्यारा पति जमुई कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने मृतका की सास को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. ये भी पढ़ें

जमुई कोर्ट में सरेंडर
जमुई कोर्ट में सरेंडर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 8:08 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में पत्नी का हत्यारा आरोपी पति ने जमुई न्यायालय में आत्मसपर्ण कर दिया है. मामला जिले के बरहट थाना क्षेत्र के डाढा सुदामापुर गांव का है. जहां बेटे की चाहत में एक पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला था. हत्याकांड कांड का मुख्य आरोपी मृतका के पति राजीव साव ने शुक्रवार को जमुई न्यायालय में सरेंडर कर दिया.

जमुई कोर्ट में सरेंडर: घटना बीते 12 दिसंबर की है. मृतक महिला की पहचान दाढा सुदामापुर गांव निवासी राजीव साव की 28 वर्षीय पत्नी राधा देवी के रूप में हुई थी. कोडरमा निवासी राधा देवी की शादी 2016 में जमुई के दाढा सुदामापुर गांव निवासी राजीव साव के साथ हुई थी. शादी के बाद महिला को दो बेटियां हुई. जब तीसरी बार महिला गर्भवती थी तो बेटी होने की आशंका को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने जिंदा जलाकर मार डाला.

"परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मृतका की सास को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- अभिषेक कुमार, मुख्यालय डीएसपी

इलाज के दौरान मौत:घटना के बाद मामले की जानकारी देते हुए मृतक राधा देवी के जीजा केदार साव ने बताया था कि बार-बार लड़कियां पैदा होने की वजह से राधा के पति और ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित किया करते थे. उन्होंने बताया कि बेटी की आशंका को लेकर राजीव साव और उसके माता-पिता ने मिलकर किरोसन छिड़क कर जिंदा जला दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

ससुराल वाले घर छोड़कर हो गये थे फरार: घटना की जानकारी मिली तो मैं उसके घर पहुंचा तो देखा कि राधा देवी जली हुई अवस्था में तड़प रही है. उसके सास-ससुर और पति चुपचाप खड़े हैं.फौरन एंबुलेंस से राधा देवी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान सदर अस्पताल में राधा देवी की मौत हो गई थी. वहीं घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें

जमुई का टॉप टेन इनामी अपराधी पप्पू मंडल ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details