जमुई:बिहार के जमुई में पत्नी का हत्यारा आरोपी पति ने जमुई न्यायालय में आत्मसपर्ण कर दिया है. मामला जिले के बरहट थाना क्षेत्र के डाढा सुदामापुर गांव का है. जहां बेटे की चाहत में एक पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला था. हत्याकांड कांड का मुख्य आरोपी मृतका के पति राजीव साव ने शुक्रवार को जमुई न्यायालय में सरेंडर कर दिया.
जमुई कोर्ट में सरेंडर: घटना बीते 12 दिसंबर की है. मृतक महिला की पहचान दाढा सुदामापुर गांव निवासी राजीव साव की 28 वर्षीय पत्नी राधा देवी के रूप में हुई थी. कोडरमा निवासी राधा देवी की शादी 2016 में जमुई के दाढा सुदामापुर गांव निवासी राजीव साव के साथ हुई थी. शादी के बाद महिला को दो बेटियां हुई. जब तीसरी बार महिला गर्भवती थी तो बेटी होने की आशंका को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने जिंदा जलाकर मार डाला.
"परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मृतका की सास को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- अभिषेक कुमार, मुख्यालय डीएसपी