जमुई:जिले मेंनाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोपी भी नाबालिग लड़का है. घटना के बारे में पीड़ित परिवार ने बताया कि बच्ची रात को शौच के लिए गई थी. तभी आरोपी जबरदस्ती उसे अपने साथ पास के एक सरकारी स्कूल के भवन में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पढ़ें-Rape in Arrah : नाबालिग के साथ चाचा ने किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा
जमुई में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म: पीड़ित नाबालिग लड़की की मां ने चकाई थाने में आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया है और पीड़ित नाबालिग लड़की को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार चकाई थाना क्षेत्र के एक गांव का यह पूरा मामला है.
नाबालिग आरोपी गिरफ्तार: नाबालिग लड़की रात में शौच के लिऐ घर से बाहर निकली थी. रास्ते में आरोपी पहले से घात लगाए बैठा था. लड़की को देखते ही वह उसपर टूट पड़ा. आरोपी ने लड़की को पकड़ लिया और उसे स्कूल में ले गया. पीड़िता की मां ने बताया " रात में लड़की शौच के लिए निकली थी. काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटी तो हम परिवार वाले खोजबीन करने लगे.
"बच्ची कहीं नहीं मिली. रात से सुबह हो गई और फिर सुबह से अगले दिन शाम हो गई. अंधेरा होने पर लड़की अर्धनग्न हालत में घर पहुंची. पूछने पर जब आपबीती बताई तो हमलोग सन्न रह गए."- पीड़ित लड़की की मां
"जब रात में घर से निकलकर शौच के लिए जा रही थी तो पहले से घात लगाऐ लड़के ने रास्ते में पकड़ लिया. स्कूल में ले जाकर दुष्कर्म किया और फिर मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. भय के कारण रातभर और अगले दिन तक झांड़ियों में छिपी रही. अगले दिन अंधेरा रहने पर होश संभाला और अपने घर पहुंचकर परिवार को आपबीती बताई."- पीड़ित नाबालिग