बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: जमुई में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाने का सामान बरामद - ETV bharat news

जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के अड़सार गांव में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान व अन्य मशीन बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
जमुई में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

By

Published : Aug 21, 2023, 10:16 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में चल रहेमिनी गन फैक्ट्रीका पुलिस ने खुलासा किया है. टाउन थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अड़सार गांव में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बनाने के कई उपकरण और मशीन बरामद किया है. हालांकि पुलिस को देखते ही अपराधी मौके से फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:जमुई: नक्सल प्रभावित एरिया में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, संचालक गिरफ्तार


जमुई में जमुई में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा:जमुई एसपी शौर्य सुमन को सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी कि टाउन थाना क्षेत्र के अड़सार गांव में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. इसके बाद अड़सार गांव निवासी मो. एमन मियां के घर छापेमारी की गई. जहां से पुलिस ने 22 प्रकार के हथियार बनाने का उपकरण व दो चोरी की बाइक सहित अन्य सामान बरामद किये गए. बता दें कि 2 दिन पहले भी शेखपुरा पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन मामले में दो हथियार कारोबारी को जिले की अड़सार गांव से गिरफ्तार किया था.

फरार हथियार कारोबारी के खिलाफ छापेमारी: जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि सूचना के बाद सदर एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाए गई. जिसमें सीडीपीओ के अलावा टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी महिला थाना अध्यक्ष ममता गिरी, एसआई मनीष कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी को लगाया गया. छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देखते ही हथियार कारोबारी मौके से फरार हो गये. पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

"गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारियां में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक बड़े मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया है. जहां से हथियार बनाने का उपकरण सहित कई सामान बरामद किये गये हैं. हथियार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."- राजीव कुमार तिवारी, टाउन थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details