जमुई:बिहार के जमुई में पूर्व मुखिया से लूट का मामला सामने आया है. झपट्टा मार गिरोह ने डेढ़ लाख रुपए की लूट की है. घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र के जमुई बाजार की है. पूर्व मुखिया मुरारी सिंह एसबीआई शाखा से डेढ़ लाख रुपए निकाल कर घर जा रहे थे. इसी दौरान दो झपट्टा मार गिरोह के सदस्य डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.
यह भी पढ़ेंःMuzaffarpur Crime News: लूट की साजिश कर रहे 5 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, तीन फरार
बाइक सवार अपराधियों ने की लूटः खैरा थाना क्षेत्र के दाविल पंचायत के पूर्व मुखिया मुरारी सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर शहर के जमुई बाजार स्थित एसबीआई शाखा में रुपए निकालने पहुंचे थे. जब वह रुपए निकाल कर अपने घर जाने के लिए बाइक पर बैठे तभी पहले से घात लगाए दो बाइक सवार अपराधियों ने रुपए से भरा बैग छीनकर बोधवन तालाब चौक की ओर फरार हो गया.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही रही पुलिसः इधर, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आरोपी की पहचान की जा रही है. घटना की जानकारी देते हुए टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्दी उसकी पहचान कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि इसके पहले भी झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है.
"घटना के बारे में जानकारी मिली है. सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."-राजीव कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष टाउन थाना