जमुई : बिहार के जमुई में अपहरण मामले का खुलासा हुआ है. अपहरण होने के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने युवक को किडनैपर के चंगुल से मुक्त करा लिया. साथ ही अपहरण करने वाले पांच आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. यह मामला टाउन थाना क्षेत्र का है. यहां के सिरचंद नवादा मोहल्ले से हथियार के बल पर एक युवक का अपहरण कर लेने की सूचना मिली थी. इसके बाद कुछ ही घंटे में पुलिस ने तकनीकी सहयोग से गिरीश टॉकीज रोड के पास से युवक को बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें : Jamui Crime News: अपहृत लड़के को पुलिस ने छुड़ाया, हथियार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
नौकरी लगवाने के नाम पर किया अपहरण :पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के साथ ही किडनैपिंग में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह टाउन थाना क्षेत्र के सिरचंद नवादा निवासी परमेश्वरी देवी ने टाउन थाना की पुलिस को सूचना दी कि 5 बजे सुबह उसका 22 वर्षीय बेटे रविंद्र कुमार का अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने अपहरण कर लिया और उसी के मोबाइल से परिजनों से तीस हजार रुपये की रंगदारी भी वसूली और फिर दोबारा फोन कर ढाई लाख रुपया नहीं देने पर बेटे की हत्या करने की धमकी दी थी.