बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Crime: जमुई के युवक की अहमदाबाद में मौत, बोले पिता- 'दोस्तों ने शराब में जहर मिलाकर कर दी हत्या' - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई के एक युवक की अहमदाबाद में संदिग्ध मौत हो गई. वह कपड़ा मील में काम करता था. सोमवार को उसका शव उसके गांव कपेटा पहुंचा, जिसके बाद परिवार वालों में हाहाकार मच गया. पिता ने उसके दोस्तों पर शराब में जहर मिलाकर कर हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

अहमदाबाद में जमुई के युवक की संदिग्ध मौत
अहमदाबाद में जमुई के युवक की संदिग्ध मौत

By

Published : Jun 19, 2023, 7:27 PM IST

जमुई:बिहार के जमुईके एक युवक की अहमदाबाद में संदिग्ध में मौत हो गयी. चकाई थाना क्षेत्र के रहने वाले रंजीत पासवान अहमदाबाद में एक कपड़ा मिल में काम करता था. 13 जून को संदिग्ध परिस्थिति में वहां उसकी मौत हो गई. सोमवार को जब रंजीत का शव उसके गांव कपेटा पहुंचा तो परिवार वालों में हाहाकार मच गया. रंजीत के पिता ने उसके सहयोगियों पर ही शराब में जहर देकर पिलाकर मारने का आरोप लगाया है. पिता ने थाने में आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'तमिलनाडु में मजदूरों पर हमले की घटना गलत होगी तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा'- पप्पू यादव

शराब पार्टी में बिगड़ने लगी हालत:परिजनों ने बताया किरंजीत पासवान सात माह पहले मजदूरी करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद स्थित अरविंद कपड़ा मिल में गया था. 12 जून की रात उसके गांव के ही मुकेश यादव, मुन्ना, संजय पासवान, उदय पासवान सहित अन्य लोगों ने शराब की पार्टी की. उस पार्टी में जब रंजीत की हालत बिगड़ने लगी तो उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले को लेकर चकाई थानाध्यक्ष ने बताया घटना गुजरात में हुई है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी.

पिता ने थाने में दर्जा कराया मामला:सोमवार को उसका शव अहमदाबाद से उसके पैतृक गांव पहुंचा तो रंजीत के पिता कमलेश पासवान और घर के अन्य सदस्य चकाई थाने पहुंचे. परिजन चकाई थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया कि साजिश के तहत शराब पार्टी करके उनके बेटे की उसके सहयोगियों ने ही हत्या कर दी.

"घटना गुजरात में हुई है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाऐगी. पिता ने मृतक के सहयोगी पर ही शराब में जहर मिलाकर पिलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुऐ जांच की मांग की है."-चकाई थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details