बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: 'सहेली अच्छी लगती है, उसी के साथ रहना.. पति के साथ नहीं'.. जानें क्या है पूरा मामला - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में प्यार की एक अजीब दास्तान सामने आई है. यहां एक शादीशुदा महिला अपने पति को छोड़कर अपनी प्रेमिका के साथ रहने चली गई. इधर पति ने पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज कराया, तो झारखंड के धनबाद से समलैंगिक प्रेमिका के साथ जमुई की महिला गिरफ्तार कर ली गई. पुलिस से पूछताछ में दोनों ने साथ रहने की इच्छा जताई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 28, 2023, 1:18 PM IST

बिहार के जमुई में समलैंगिक प्रेम प्रसंग का मामला

जमुई : बिहार के जमुई से प्रेम-प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है. यह प्यार का मामला किसी युवक-युवती के बीच का नहीं, बल्कि दो महिलाओं की समलैंगिक प्रेम प्रसंगकी कहानी है. दरअसल, जमुई की एक शादीशुदा युवती अपने पति को छोड़कर अपनी सहेली के साथ रहने चले गई. युवती के पति ने थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई. जिसके बाद जमुई टाउन थाना की पुलिस ने महिला को उसकी सहेली के साथ झारखंड के धनबाद से बरामद कर लिया है. दोनों युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें : Jharkhand Lesbian Love: बिहार से शादीशुदा महिला प्रेमिका के साथ फरार, धनबाद से हुईं बरामद

'सहेली अच्छी लगती है, उसी के साथ रहना..' : मिली जानकारी के अनुसार जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार निवासी एक व्यक्ति ने टाउन थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप धनबाद में रहने वाली उसकी सहेली पर अपहरण का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के मोबाइल लोकेशन के आधार पर मंगलवार को धनबाद से दोनों को बरामद कर लिया. दोनों को पुलिस कस्टडी में रखा गया है. दोनों ने बताया कि वे एक दूसरे से प्यार करती हैं और साथ रहना चाहती है.

दो सहेलियों की कहानी.. दोस्ती, प्यार.. फिर शादी: पुलिस के मुताबिक, रानी (बदला हुआ नाम) और रेखा (बदला हुआ नाम) के पिता टाटा कोइलवरी में काम करते थे. दोनों परिवार एक ही जगह रहता था. इस वजह से दोनों में अच्छी दोस्ती थी, दोनों साथ कॉलेज जाते थे. फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. 28 फरवरी को रानी (बदला हुआ नाम) की शादी जमुई जिले के झाझा में हुई थी.

जमुई में प्यार की एक अजीब दास्तान

पत्नी ने कहा- 'मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना' : शादी के बाद 9 मई को रानी अपने पति के साथ जमुई आई. लेकिन यहां से कहानी में ट्विस्ट आया और रानी ने कहा कि वो रेखा के साथ रहना चाहती है. यह सुनकर रानी के पति और दोनों परिवार के होश उड़ गए. रानी ने कहा कि उसकी सहेली रेखा उसे अच्छी लगती है. वे दोनों एक दूसरे से प्यार करते है. रेखा ने भी कहा कि वो रानी के बिना एक पल नहीं रह सकती है.

9 मई को ही सहेली के साथ चली गई थी महिला : इधर, युवती के पति ने बताया कि"9 मई को वह अपनी पत्नी के साथ जमुई शहर घूमने आया था. जब वह बोधवन तालाब चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहा था. तभी उसकी पत्नी बाथरूम की ओर गई उसी दौरान उसकी सहेली और उसके पिता ने अपहरण कर लिया". बताया जाता है कि दोनों युवती के पिता टाटा कोइलवरी में एक साथ काम करते थे. दोनों एक साथ कॉलेज पढ़ने जाती थी. उसी समय से दोनों के बीच प्यार हो गया. तब से दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहती है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

लड़की ने कहा पति के साथ नहीं रहना

"महिला के परिजनों ने ऐसा आरोप लगाया है कि एक अन्य लड़की ने उसका अपहरण कर लिया था. पूछताछ में दोनों लड़कियों ने आपस में एक साथ रहने की बात कह रही है और आगे भी दोनों साथ रहना चाहती है. दोनों को धनबाद से बरामद किया गया है"- डॉ राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details