जमुई:अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस सतर्क है. इसी कड़ी में तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गिरफ्तार तीन अपराधियों में से एक कुख्यात मास्टर माइंड जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला रंजीत दास उर्फ मंटू दास बताया जाता है. मंटू बंगाल में हत्या के मामले में 23 वर्षों तक कोलकाता सेंट्रल जेल में बंद रहा है.
पढ़ें- Begusarai Crime News: पुलिस ने जब्त किया 60 किलो गांजा, कीमत 10 लाख से ज्यादा
जमुई पुलिस ने 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार: पुलिस के अनुसार जेल से निकलते ही मंटू दास ने सहयोगी अपराधियों को इकट्ठा करना शुरू किया और फिर से बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने से पहले ही अपराधियों को दबोच लिया.
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी: लूट की योजना बना रहे दो अपराधी को जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से व एक अपराधी को झारखंड के देवघर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर लक्ष्मीपुर थाना में जमुई एसडीपीओ राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 01 पिस्टल, 05 जिन्दा कारतूस, तीन मोबाइल और 01 मोटरसाइकिल बरामद किया है.
"रंजीत दास उर्फ मंटू दास पिता स्वर्गीय बलदेव दास साकिन साकल नौआठीका, थाना लक्ष्मीपुर जो बंगाल में हत्या के मामले में 23 वर्षों तक कोलकाता सेंट्रल जेल में बंद रहा और छूटते ही एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथी मंटू दास, पिता- प्रकाश दास साकिन आनंदपुर ,थाना लक्ष्मीपुर के साथ मोटरसाइकिल से निकल पड़ा. गुप्त सूचना के आधार पर सभी को पकड़ा गया."-डॉ राकेश कुमार,जमुई एसडीपीओ
अपराधियों में हड़कंप: एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई एवं छापामारी कर रही है. सोमवार को भी गिरफ्तारी इसी ऑपरेशन का हिस्सा था और आगे भी अपराधियों के विरुद्ध एक्शन जारी रहेगा.