जमुईः बिहार के जमुई जिले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी बितल यादव उर्फ बिल्टू यादव को बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित खिजरा गांव से गिरफ्तार किया है. चरका पत्थर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. बिल्टू को थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्हन गांव का रहने वाला है. जिसके खिलाफ थाने में आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः बताया जाता है कि सोमवार को चरका पत्थर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि टॉप 10 लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी बितल यादव उर्फ बिल्टू अपनी मां से मिलने के लिए खिजरा गांव जा रहा है. सूचना मिलने के बाद चरका पत्थर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार, पुअनि सुरेश प्रसाद यादव, सिपाही गौरव कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा छापेमारी की गयी. मौके से टॉप टेन लिस्ट में शामिल अपराधी बितल यादव उर्फ बिल्टू को गिरफ्तार कर लिया गया.