जमुई: बिहार में एक बार फिर से अवैध बालू की तस्करी तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस की लगातार सख्ती के बाद भी तस्करों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. ताजा मामला जमुई जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले के उलाई नदी से दिनदहाड़े बालू की तस्करी हो रही है. प्रशासन की सख्ती का असर इन तस्करों पर कहीं से भी नहीं दिख रहा है. जिला प्रशासन खुद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बालू माफिया और कारोबारी के खिलाफ सख्ती और कड़ी कार्रवाई की बात कर रहे है. बावजूद इसके बालू का अवैध खनन और तस्करी पर विराम नहीं लग पा रहा है. माफिया कारोबारी दिन-रात बालू का अवैध कारोबार कर रहे हैं.
थाने से 500 मीटर की दूरी पर तस्करी:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के इमली धाट पर दिनदहाड़े उलाई नदी से बालू की तस्करी की जा रही है. बालू तस्करी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में साफ-साफ दिख रहा कि स्थानीय बालू तस्कर इमली धाट से दो ट्रेक्टर पर बालू भरकर उसके उपर मिट्टी डालकर बालू की तस्करी कर रहे है. यह जगह गिद्धौर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है.