आर्केस्ट्रा देखने को लेकर विवाद में मारपीट जमुई: बिहार केजमुई में आर्केस्ट्रा देखने के विवाद में दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की. इस घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें-मोतिहारी में 'तमंचे पर डिस्को', बार बालाओं के साथ युवक आर्केस्ट्रा में ठांय-ठांय कर रहा था फायरिंग
आर्केस्ट्रा देखने को लेकर विवाद में मारपीट:चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन काली मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी मेले का आयोजन किया गया. मंदिर के मेले के दौरान आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
"पता नहीं सब लड़ रहा था, हम गुजर रहे थे तो हमें रॉड से मारा गया. हमने तुरंत पुलिस को बताया कि मेरे साथ ऐसे ऐसे घटना हुई है."-सुमन कुमार, घायल
तीन लोग जख्मी:इसी दौरान टिकट को लेकर दो गुटों के बीच मामूली विवाद हुआ. देखते ही देखते दोनों गुट आपस में उलझ गए और जमकर मारपीट की गई. लोगों ने पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
दोनों पक्ष की ओर से दिया गया आवेदन:मारपीट में झारखंड देवरी थाना क्षेत्र के ढांकी टांड निवासी राहुल सिंह, रूपेश सिंह और चकाई थाना क्षेत्र के सरोंन गांव निवासी अजीत यादव गंभीर रूप से घायल हुए हैं. चकाई थाना अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सभी को रेफरल अस्पताल चकाई में भर्ती कराया है. वहीं मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है.
दोनों पक्षों की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर चकाई पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. ऑर्केस्ट्रा के दौरान दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी जिसमें दोनों ओर से 3 लोग घायल हुए हैं. - अखिलेश प्रसाद, थाना अध्यक्ष,चकाई