जमुई:बिहार के जमुईमें रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले. इस दौरान एक पक्ष से पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए देर शाम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे इलाके में दहशत मच गई.घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र बेला करहरिया गांव की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले का जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: जमुई में रास्ता के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, 7 लोग घायल
"मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया. आवेदन दिए जाने के बाद कानून कार्रवाई की जाए."- राजवर्धन कुमार, थानाध्यक्ष
जमुई में रास्ता विवाद में मारपीट: घटना के संबंध में घायल कृष्ण तांती ने बताया कि 2005 में जमीन खरीदा था. अपने जमीन पर मकान बनाए थे. उनके गोतिया पवन तांती ने भी जमीन खरीदा था. लेकिन अब पवन तांती जबरन उनके निजी जमीन पर रास्ता देने की मांग कर रहा है. जब पवन तांती को कहा गया कि वह रास्ता देने के लिए तैयार हैं लेकिन उनको भी रास्ता देना पड़ेगा.
एक ही परिवार को पांच लोग घायल: बताया जाता है कि पवन तांती ने रास्ता देने से इनकार कर दिया और जबरन रास्ता देने का दबाव बनाने लगा. इस बात को लेकरा मारपीट हो गई. जिसमें एक ही परिवार केपवन तांती, संदीप तांती, चंदन तांती, उमेश तांती सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा लाठी डंडे वह लोहे के रद्द खंती से हमला कर दिया. जिसमें पांच लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.