बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Crime: बहू को बनाना चाहता था हवस का शिकार, विरोध किया तो उतारा मौत के घाट - ससुर की थी बहू पर बुरी नजर

जमुई में एक ससुर जब अपने नापाक इरादे में कामयाब नहीं हो सका तो उसने अपनी बहू को बेरहमी से मारपीट कर मौत की नींद सुला दिया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि बेटी का ससुर उस पर अपनी बुरी नजर डालता था. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में व्यक्ति ने की बहू की हत्या
जमुई में व्यक्ति ने की बहू की हत्या

By

Published : Jun 16, 2023, 1:54 PM IST

जमुईःबिहार के जमुईजिले के खैरा थाना क्षेत्र के एक गांव में ससुर और बहू के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है. जहां एक ससुर ने अपनी बहू को ही हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया, लेकिन जब बहू नहीं मानी तो ससुर ने उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःMurder In Jamui: दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता! 5 लाख नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने मार डाला

ससुर ने गला दबाकर की बहू की हत्या: महिला के परिजनों ने बताया कि 19 वर्षीय युवती (कंचन कुमारी) की शादी बीते 14 अप्रैल 2022 को जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में की थी, लेकिन शादी के चार, पांच महीने बाद ही सुसराल वाले उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे. 5 लाख रुपये की मांग थी. महिला के ससुर की भी उस पर बुरी नजर थी. वो अक्सर बहू को परेशान किया करता था. बीते गुरुवार को भी उसने बहू पर गलत नजर डाली तो बहू ने उसे मना किया, जिसके बाद उसके ससुर ने लोहे की रॉड से मारपीट कर और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.

मामले की जांच में जुटी पुलिसःवहीं, गुरुवार की रात लगभग 10 बजे महिला के मायके वालों को जानकारी मिली कि सुसराल वालों ने उनकी बेटी को मार डाला. सूचना मिलते ही मृतका के परिजन उसके ससुराल पहुंचे, जिसके बाद घटना की सूचना खैरा थाने को दी गई. परिजनों ने महिला के ससुर के साथ पति और सास को भी आरोपी बनाया है. घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई.

"एक साल हुआ शादी किए थे. ससुराल वाला मेरी बेटी को परेशान करता था दहेज के लिए. 5 लाख रुपया मांग रहा था. हमेशा मारपीट किया जाता था. ससुर का नियत भी ठीक नहीं था. हमेशा मेरी बेटी को परेशान करता था. जब मेरी बेटी मना की तो उसका गला दबाकर मार डाला"-मृतक की मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details