बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: जमुई में फर्जी राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, हल्का का नक्शा और जाली रसीद बरामद - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में फर्जी राजस्व कर्मचारी को किया गिरफ्तार. उसके पास से अंचल कार्यालय से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किये गये है. उसे बाइपास स्थित एक निजी मकान से छापेमारी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

जमुई में फर्जी राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार
जमुई में फर्जी राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2023, 9:27 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 10:22 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई से फर्जी जमीन की रसीद काटने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है. एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने मुख्यालय के बाइपास स्थित एक निजी भवन में छापेमारी कर फर्जी राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया. उसके पास से रजिस्टर्ड टू, मोटेशन के आवेदन, जमुई हल्का का नक्शा सहित फर्जी रसीद भी बरामद किया गया है. वह जमीन संबंधित दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर फर्जी जमीन की रसीद काटता था.

ये भी पढ़ें: Jamui Crime : हथियार के बल पर युवक को उठाया.. कुछ ही घंटों में सभी आरोपी गिरफ्तार, अपहृत सकुशल पहुंचा घर

जमुई में फर्जी राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार:एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने बताया कि बहुत दिनों से सूचना मिल रही थी. शहर के बाइपास स्थित एक निजी भवन में राजस्व कर्मचारी द्वारा फर्जी तरीके से जमीन का रसीद काटने का काम हो रहा है. उन्होंने बताया कि फर्जी तरीके से वह मोटी रकम वसूली करता था. इससे सरकार को लाखों रुपये का राजस्व का नुकसान हो रहा था.

कर्मचारियों में मचा हड़कंप:उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फर्जी राजस्व कर्मचारी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के चौडीहा गांव निवासी रामस्वरूप यादव के पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है. इस गोरखधंधे के खुलासे के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच हुआ है.

पुलिस कर रही पूछताछ:बताया जाता है कि सूचना के आधार पर शुक्रवार को सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी सहित अन्य पुलिस बल के साथ उक्त निजी भवन में छापेमारी की गयी. इस दौरान जमुई हल्का से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी पाये गये है. मौके से एक अशोक कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बरामद दस्तावेज की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.

"बाइपास स्थित एक निजी भवन में छापाेमारी कर फर्जी राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया. उसके पास से जमुई हल्का का नक्शा सहित फर्जी रशीद भी बरामद किया गया है."-अभय कुमार तिवारी, एसडीओ, जमुई

Last Updated : Sep 1, 2023, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details