जमुई: बिहार के जमुई में एक शख्स का दिल अपनी रिश्ते में लगने वाली अपनी सास पर ही आ गया. इसके बाद दोनों चोरी-छिपे मिलने लगे. यह सिलसिला काफी दिनों से चला आ रहा था. बताया जाता है कि शादीशुदा शख्स के तीन बच्चे हैं और उसका चक्कर उसकी मौसेरी सास से ही चल रहा था. इसी दौरान देर रात दोनों कोरंगरलियां मनाते ग्रामीणों ने पकड़ लिया. यह घटना जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
रात के अंधेरे में रंगेहाथ धराए दोनों : बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात उस समय बवाल उठ खड़ा हुआ, जब दूसरे गांव का एक शख्स रात के समय अपने रिश्तेदारी की ही एक महिला के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ा गया. दरअसल, महिला आरोपी शख्स की रिश्ते में मौसेरी सास लगती है और उन दोनों का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी खबर न तो उस शख्स की पत्नी को थी और न ही अन्य रिश्तेदार को.
दोनों के प्रेम-प्रसंग से बेखबर थे परिवार वाले : दोनों के परिवार के सभी सदस्य इस प्रेम-प्रसंग से बेखबर थे. रिश्ता ही ऐसा था कि किसी को ऐसी किसी घटना की उम्मीद नहीं थी. कोई सोच भी नहीं सकता था कि पकड़े गए शख्स का उसकी मौसेरी सास के साथ ही प्रेम-प्रसंग चल रहा होगा. रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद गांव वालों ने उसे एक पेड़ से बांध दिया और उसकी पत्नी को इसकी सूचना दे दी गई. इसके बाद उस शख्स की पत्नी भी मौके पर पहुंची और सारा माजरा जानकर सिर पीट लिया.
ग्रामीणों ने पत्नी को मौके पर बुलाया : गांववालों ने जब दोनों को रंगेहाथों पकड़ा तो परिवार सहित पूरे गांव में हंगामा हो गया. आरोपी की पत्नी को विश्वास ही नहीं हो पा रहा था कि उसके पति का मौसेरी सास से ही चक्कर चल रहा है. इसके बाद पता चला कि दोनों अक्सर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मिलते थे. इतना सुनते ही आरोपी की पत्नी ने भड़क गई और पति की जूते-चप्पल से जमकर धुनाई कर दी.
आरोपी शख्स की पेड़ से बांधकर पिटाई : जब पत्नी पेड़ से बंधे अपने पति की पिटाई कर रही थी, तो इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का अपनी मोबाइल से वीडियो भी बना लिया. इसके बाद युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि शख्स के तीन बच्चे हैं. फिर भी उसका मौसेरी सास से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब स्थानीय पुलिस भी एक्शन में आ गयी है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
"वीडियो संज्ञान में आया है. जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति को पेड़ में बांधकर पिटाई की जा रही है. मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का है. मामला लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष को भेज दिया गया है. टेक्निकल टीम के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है. पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उक्त वीडियो कहां का है. जांच के क्रम में जो भी दोषी पाऐ जाऐंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाऐगी.''- अभिषेक कुमार, डीएसपी, जमुई सदर
ये भी पढ़ें :Jamui News: तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़कर कर दी पिटाई