बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Crime : महिला वार्ड सदस्य पर जानलेवा हमला, बदमाश डेढ़ लाख रुपये और जेवरात लूटकर भागे - महिला वार्ड सदस्य

जमुई में महिला वार्ड सदस्य पर जानलेवा हमला हुआ है. इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. घटना थानाक्षेत्र के करमा पंचायत के गुडियारा गांव की है. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक इलाज कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में मारपीट और लूटपाट
जमुई में मारपीट और लूटपाट

By

Published : Jul 9, 2023, 5:55 PM IST

जमुई:बिहार के जमुईमें मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है. जहां महिला वार्ड सदस्य को घर में अकेला देखकर बदमाशों ने हमला कर दिया. महिला जब शोर मचाई तो मारपीट करने वाले घर से डेढ़ लाख रुपये नगद और जेवर लेकर फरार हो गये. घायल महिला की पहचान झाझा प्रखंड के करमा पंचायत के वार्ड तीन की वार्ड सदस्य मुन्नी देवी के रूप में की गई है. उसका पति रेलवे कर्मचारी है. वह समाज सेवा करती है.

ये भी पढ़ें: बच्चों के विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर महिला को पीटा, अस्पताल में भर्ती

जबरन घर में घूसकर मारपीट:लहुलुहान अवस्था में घायल महिला को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने घायल महिला का उपचार किया गया. महिला का सिर फट गया है. घायल महिला ने बताया कि गांव के ही मनोज सोरेन, लालजीत मूर्मू, राजकुमार मूर्मू जबरन मेरे घर में घुसकर पैसा मांगने लगा और जब पैसा देने से मना किया तो वे लोग घर में रखे बक्सा को खोलकर और उसमें रखे नगदी एक लाख पचास हजार रुपये और जेवर निकाल लिया.

मुंह दबाकर महिला से मारपीट:घायलमहिला ने बताई कि जब मैं शोर मचाने लगी तो तीनों ने मुंह को हाथ से दबाकर मारपीट करने लगा. तीनों ने मेरे सिर पर रॉड से वार कर दिया. सिर से खून बहने लगा. मैं किसी तरह तीनों से बचकर घर से निकली और शोर मचाने लगी. मेरी आवाज सुनकर पड़ोस के लोग घर की तरफ आने लगे तो तीनों गहने और नगदी 50 हजार लूटकर फरार हो गये.

"गांव के तीन लोग मुझे अकेला देखकर घर में घूस गये. जबरन पैसा मांगने लगा. मुंह दबाकर तीनों ने जमकर पीटा. फिर घर में रखे बक्शा को खोलकर गहने और 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गये."-मुन्नी देवी, वार्ड सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details