जमुई:बिहार के जमुई में युवक का शव बरामद हुआ है. जंगल में शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले छानबीन शुरू कर दी है. मृतक की पहचान सुल्तानगंज के बालू घाट रोड निवासी विनोद साह के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है.
केस के सिलसिले में आया था जमुई:बताया जाता है कि राहुल कुमार अपने मौसा के घर खगड़िया जिले में रहता था. उसके खिलाफ जमुई के जुवेनाइल कोर्ट में शराब अधिनियम के तहत एक मामला लंबित है और वह खगड़िया से अक्सर तारीख पर जमुई कोर्ट आता था. वहीं 6 दिसंबर को भी तारीख पर जमुई कोर्ट आने के लिए निकला था लेकिन जमुई स्टेशन पहुंचने के बाद वह अचानक गायब हो गया.
मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप: बाद में उसका शव शनिवार की सुबह गरही थाना क्षेत्र के पचपहड़ी जंगल में मिला. घटना की जानकारी के बाद गरही थाने के अपर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. उधर, घटना को लेकर मृतक के भाई अभिनंदन कुमार ने बताया कि जमुई जिले के अमरजीत कुमार नामक एक युवक उसका भाई का दोस्त था. अमरजीत कुमार चोर और आपराधिक प्रवृत्ति का युवक था.
"मेरे भाई राहुल का दोस्त अमरजीत एक बार मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में सुल्तानगंज में पकड़ा गया था. जहां स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी की थी. आशंका है कि इस मारपीट का बदला लेने के लिए राहुल की हत्या कर शव को पचपहड़ी के जंगल में फेंक दिया हो", अभिनंदन कुमार, मृतक के भाई
ये भी पढ़ें: शराब के नशे में युवक ने छोटे भाई की गर्दन पर तलवार से किया हमला, गंभीर स्थिति में पटना रेफर