जमुई: बिहार के जमुई में एक महिला पिछले तीन दिनों से लापता थी. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला का शव बरामद किया गया. मामला झाझा थानाक्षेत्र के छापा पंचायत के धपरी गांव का है. बताया जाता है कि महिला तीन दिनों से गायब थी और सोमवार को उसका कुएं से शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान कपिल यादव की पत्नी अनिता देवी के रूप में हुई है.
पढ़ें-Gaya Crime : गया में अपराधियों ने युवक को गोलियों से भून दिया, रविवार से था लापता
जमुई में तीन दिन से लापता महिला का शव बरामद: कुएं में शव को देख गांव में खलबली मच गई. लोगों ने तुरंत झाझा पुलिस को घटना की सूचना दी , जिसके बाद झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार,थानाध्यक्ष राजेश शरण दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कुएं से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले को लेकर महिला के पूरे परिवार से पुलिस ने पूछताछ की है.
पति ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप: पूछताछ के दौरान अनिता देवी के पति कपिल यादव ने बताया कि तीन दिनों से मेरी पत्नी गायब थी. काफी खोजबीन की गयी लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. मृतका के पति ने बताया कि घर के बगल के रहने वाले दिनेश यादव और उसकी पत्नी से मेरी पत्नी का विवाद हुआ था. अनिता का पति पटना में रहकर काम करता है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
"दिनेश मारा है. पत्नी की उम्र तीस साल के करीब है. मेरे दो बच्चे हैं. दोनों 15 और 10 साल के हैं."- कपिल यादव, मृतक महिला का पति