जमुई: बिहार के जमुई से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां बेरहम माता-पिता ने क्रूरता की सारी हदे पार कर शहर के बोधवन तालाब में एक नवजातको लावारिस अवस्था में फेंक दिया. जिस किसी ने भी इस मंजर को देखा वह हतप्रभ रह गया. इसी दौरान लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
जमुई में नवजात का तालाब में मिला शव: बताया जाता है कि सोमवार की सुबह कुछ लोगों की नजर बोधवन तलाब में उपलता हुआ एक नवजात के शव पर पड़ा. जिसकी जानकारी के बाद नवजात की शव को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना टाउन थाने की पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस और नवजात के शव को तालाब से निकाल कर सदर अस्पताल लेकर गई. जहां सारी प्रक्रिया पूरी कर पुलिस नवजात का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के भेज दिया गया.
"आज सुबह तालाब के पास से गुजर रहे लोगों ने नवजात का शव देखकर आज अचानक शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद मैं भी मौके पर पहुंचा तो देखा कि एक नवजात का शव पड़ा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया."-स्थानीय ग्रामीण