जमुईःबिहार के जमुई जिले के झाझा-सिमुलतला स्टेशन के बीच नारगंजो हाॅल्ट के समीप एक व्यक्ति का शव मिला है. मिली जानकारी अनुसार हाॅल्ट के समीप से गुजर रहे लोगों ने डाउन रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव क्षत विक्षत स्थिति में देखा. लोगों ने इसकी सूचना झाझा पुलिस को दी. शव मिलने की सूचना पर एसआई नंदन राय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. युवक की उम्र लगभग 50 वर्ष बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः Jamui News: टाटा छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवक घायल, गंभीर हालत में पटना रेफर
शव की शिनाख्त नहीं हो सकीः शव मिलने की खबर आग की तरह अगल बगल के गांव में फैल गयी. जिसके बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गये. लेकिन, किसी ने भी शव की पहचान नहीं की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसआई ने बताया कि शव के पास से ऐसा कोई भी कागजात नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान की जा सके. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त को लेकर अगल बगल के गांव में भी संपर्क कर रही है.
आसपास के थानों को दी सूचनाः पुलिस ने बताया कि शव की पहचान कराना जरूरी है. इसके लिए आसपास के थाने में शव मिलने की सूचना भेज दी गयी है. शव का विवरण भी दे दिया गया. मीसिंग लोगों से शव के हुलिये का मिलान कराया जाएगा. वहीं कुछ लोग यह भी आशंका जता रहे हैं कि ट्रेन से गिरने की वजह से यात्री की मौत हो गयी होगी. चूंकि शव के पास से कोई सामान नहीं मिला है, इसलिये यह आशंका जतायी जा रही है.