जमुई: बिहार के जमुई में बेखौफ अपराधी लगातार कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में सीएसपी संचालक से लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया है. जिले के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के धमनिया मोड़ के पास आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने सीएसपी संचालक से दो लाख नगदी सहित लैपटॉप, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामानों को लुटा लिया है. साथ ही विरोध करने पर सीएसपी संचालक सहित दो लोगों को पीटकर घायल कर दिया है.
पढ़ें-जमुईः अपराधियों ने CSP संचालक को मारी गोली, 6 लाख रुपये लूटकर हुए फरार
जंगल की ओर फरार हुए अपराधी:लूट की घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी जंगल की ओर फरार हो गए हैं. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. जानकारी देते हुऐ चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत धमानिया गांव निवासी ग्रामीण बैंक सीएसपी संचालक धीरज कुमार ने बताया कि उनके और एक स्टाफ विकी कुमार के साथ लूट की घटना हुई है.
पांच की संख्या में आए अपराधी: सीएसपी संचालक के सहयोगी ने बताया कि हम बाजार से सीएसपी बंद कर बाइक से वापस लौट रहे थे. तभी पांच की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. हम माधोपुर बाजार से अपने गांव धमनिया जा रहे थे, इसी क्रम में धनिया मोड़ के पास 5 की संख्या में अपराधी पहले से घात लगाए इंतजार कर रहे थे. बता दें कि सीएसपी संचालक से दो लाख नगदी और सामान लूटा गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है, फिलहाल अपराधियों का पता नहीं लगा है.
"हम बाजार से सीएसपी बंद कर बाइक से वापस लौट रहे थे. तभी पांच की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. हम माधोपुर बाजार से अपने गांव धमनिया जा रहे थे, इसी क्रम में धनिया मोड़ के पास 5 की संख्या में अपराधी पहले से घात लगाए इंतजार कर रहे थे."-सीएसपी संचालक का सहयोगी