बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Double Murder in Jamui : दंपती की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - जमुई में हत्या

जमुई में अज्ञात अपराधियों ने एक दंपती की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या (Couple Murder in Jamui) कर दी. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि 8 बीघा जमीन को लेकर तीनों भाइयों के बीच 10 दिनों से विवाद चल रहा था.

Jamui Etv Bharat
Jamui Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2023, 3:45 PM IST

जमुई: बिहार में जमीन विवाद को लेकर बढ़ती हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले महीने ही मोतिहारी में जमीन विवाद को लेकर भतीजों ने चाचा की जान ले ली थी. एक कट्ठा जमीन को लेकर हुई इस हिंसक झड़प में अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया था. वहीं, अब बिहार के जमुई जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां अज्ञात अपराधियों ने एक दंपती की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के लहिला गांव का है. मृतकों में सिकंदरा थाना क्षेत्र के लहिला निवासी केपीएल चिमनी ईट भट्ठा के मालिक देबू मिश्रा और उसकी पत्नी मीरा देवी के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़े-कुल्हाड़ी से डबल मर्डर के बाद थाने पहुंचे कातिल, कहा- हमें गिरफ्तार कर लो

जमुई में दंपती की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या :मामले को लेकर परिजन सुनील मिश्रा ने बताया कि जमीन विवाद के कारण दोनों की हत्या कर दी गई है. दरअसल, देबू मिश्रा का अपने दोनों भाइयों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. यह विवाद 8 बीघा जमीन को लेकर था. वहीं, पिछले 10 दिनों से इन लोगों में काफी झगड़ा हो रहा था. ऐसे में अचानक आए अज्ञात अपराधियों ने देबू मिश्रा और उसकी पत्नी मीरा देवी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

तेज धार हथियार से हत्या:वहीं, थाना अध्यक्ष ने बताया कि लहिला गांव में एक चिमनी ईंट भट्ठा व्यवसाई और उसकी पत्नी की तेज धार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. फिलहाल प्रथम दृष्टि से यह मामला जमीन बंटवारे से जुड़ा हुआ पता लग रहा. हालांकि पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

"चिमनी ईट भट्ठा व्यवसाई देबू मिश्रा और उसकी पत्नी मीरा देवी की हत्या कर दी गई है. हत्या किसी तेज धार हथियार से की गई है. शव को लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया गया है. जांच चल रही है. प्रथम दृष्टि से मामला जमीन बंटवारे से जुड़ा हुआ लग रहा. जांच होने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा"- विजय कुमार, सिकंदरा थाना अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details