जमुई: बिहार के जमुई में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. खैरा-गरही मुख्य मार्ग गिद्धेश्वर जंगल के समीप अपराधियों ने गुरुवार को एकशख्स की पत्थर से पीट पीट कर हत्याकर दी गई है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक व्यक्ति की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के खंडाईच पंचायत के कैराकादो गांव निवासी 45 वर्षीय बनवारी यादव के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.
ये भी पढ़ें:Murder In Jamui: दो महीने की प्रेग्नेंट बहू की सास-ससुर ने की हत्या, जमीन बेचने का विरोध किया तो मार डाला
जमुई में शख्स की पीट पीटकर हत्या:बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति अपने पुत्र सचिन कुमार के साथ किसी काम से कुरवाटांड अपने ऑटो से जा रहा था. इसी दौरान 5 से 6 की संख्या बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने ऑटो का पीछा कर उसे रुकवा कर मारपीट की. फिर शख्स को जंगल की ओर ले गये. जहां अपराधियों ने पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर गरही थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह को सौंप दिया.
"अज्ञात अपराधियों ने ऑटो चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. शव को कब्जा लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार की जाएगी."-अमरेश कुमार सिंह, गरही थानाध्यक्ष
कौआकोल में गोली मारकर हत्या: वहीं दूसरी घटना नवादा जिले के कौआकोल के कदहर मोड़ पर युवक की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदवरिया पंचायत के खड़गपुर गांव के चांदो यादव का पुत्र आशीष कुमार के रूप में की गई है.