जमुई : बिहार के जमुईजिले में अज्ञात अपराधियों ने एक दंपती की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या (Couple Murder in Jamui) कर दी थी. वहीं, पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मृतक के भाई रविंद्र मिश्रा, सत्येंद्र मिश्रा और रविंद्र मिश्रा की पत्नी राज किशोरी देवी के रूप में हुई है. तीनों ने पुलिस के समक्ष हत्या में अपनी संलिप्तता की बात को माना है. वहीं पुलिस को इनके पासे से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और खंती को भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़े- Double Murder in Jamui : दंपती की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
घर में घुसकर कर दी हत्या: दरअसल, गुरुवार सुबह सिकंदरा थाना क्षेत्र के लहिला गांव में जमीन विवाद को लेकर मंझले भाई रवींद्र मिश्रा, छोटे भाई सतेंद्र मिश्रा और उसकी पत्नी राज किशोरी देवी ने मिलकर बड़े भाई देवेंद्र मिश्रा उर्फ देबु मिश्रा और उसकी पत्नी मीरा देवी की घर में घुसकर हत्या कर दी. दोनों पर टांगी और खंती से हमला किया गया था. जिससे देवेंद्र मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई.