जमुई: बिहार में बढ़ते अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला जमुई जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. पुलिस ने यह छापेमारी जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामपुर छोटी पुल के पास की है. जहां दो अपराधी भागने में सफल रहे. वहीं, 4 गिरफ्त में आ गए.
सड़क लूट की योजना बना रहे थे अपराधी: मिली जानकारी के अनुसार, सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामपुर छोटी पुल के पास सड़क लूट की योजना बना रहे चार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही पुलिस ने उसके पास से दो पिस्टल जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए मंगलवार की शाम पुलिस संवाद कक्ष में एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामपुर छोटी पुल के पास पांच छह की संख्या में अपराधी हथियार के साथ लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद एक टीम बनाई गई. जिसमें सदर एसडीपीओ सतीश सुमन सिकंदरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार सहित अन्य जवानों के साथ बताए गए पुल के पास छापेमारी अभियान चलाया गया.