जमुई:सीएए, एनपीआर और एनआरसीके विरोध में सीपीआई माले के कार्यकर्ताओं ने 'संविधान बचाओ-देश बचाओ' राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शनिवार को शहर के कचहरी चौक स्थित अम्बेडकर प्रतिमा स्थल के पास एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया.
जमुई: CAA और NRC के विरोध में CPI का धरना - अम्बेडकर प्रतिमा स्थल
जमुई में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में सीपीआई माले के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर प्रतिमा स्थल के पास एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया.
![जमुई: CAA और NRC के विरोध में CPI का धरना CPI का धरना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6081400-thumbnail-3x2-pic.jpg)
कई पार्टियों ने दिया समर्थन
आइसा के जिलाध्यक्ष बाबू साहब ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह केरल, पंजाब और मध्य प्रदेश की तर्ज पर बिहार विधानसभा के अंदर भी सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव को पारित कर इस काला कानून को हटाए. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर हमलोगों ने ये धरना प्रदर्शन किया.
इस धरने में सीपीआई माले के अलावा रालोसपा सहित कई अन्य मुस्लिम संगठन के लोग भी शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से जल्द इसे वापस लेने की मांग की.