बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: विभिन्न मांगों को लेकर CPI-ML कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन - जमुई भाकपा माले धरना

जमुई में विभिन्न मांगों को लेकर सीपीआई कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. राज्य पार्षद सलीम अंसारी ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सरकार की और से कोई व्यवस्था नहीं है.

jamui protest
jamui protest

By

Published : May 17, 2021, 8:18 PM IST

जमुई: भाकपा-माले के जनसंगठन अखिल भारतीय खेत और ग्रामीण मजदूर सभा द्वारा घोषित देशव्यापी कार्यक्रम के तहत धरना-प्रदर्शन किया गया. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने डढ़वा पंचायत के कोरिया गांव में राष्ट्रीय पार्षद कॉमरेड मोहम्मद सलीम अंसारी के नेतृत्व में धरना दिया. इसके साथ ही बामदह पंचायत के लोहसिंघना गांव में प्रखंड संयोजक बासुदेव हांसदा और राजकिशोर किस्कू के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ें:कोरोना महामारी को लेकर पटना HC सख्त, राज्य सरकार की रिपोर्ट पर जताया असंतोष

दवाई के अभाव में लोगों की मौत
राज्य पार्षद सलीम अंसारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब पूरे देश में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. तब पूरे देश से खबरें आ रही है कि कहीं भी इस महामारी से निपटने के लिए सरकार की और से कोई व्यवस्था नहीं है. ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाई के अभाव में लोगों की मौत हो रही है. वहीं मजदूरों का पलायन जारी है. रोजगार के अभाव में गरीबों के सामने भुखमरी की समस्या आ गई है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि कोरोना का टीका गांव-गांव में बिना रजिस्ट्रेशन के लोगों को लगाया जाये.

मनरेगा के तहत दिया जाये काम
सभी गरीबों को 50 किलो-चावल, 50 किलो गेहूं और दस हजार रुपये लाॅकडाउन भत्ता दिया जाये. तभी कोरोना लाॅकडाउन का गरीब लोग पूर्णतः पालन कर सकते हैं और इस महामारी से लड़ा जा सकता है. बासुदेव हांसदा ने कहा कि गांव-गांव में मजदूरों के लिए मनरेगा के तहत काम की गारंटी दिया जाये. सभी गरीबों के लिए साबुन, मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाये. कार्यक्रम में सरफराज अंसारी, मकबूल अंसारी, द्वारिका साह, लट्टू पंडित, वकील पंडित, पवन साह, सुनील किस्कू समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details