जमुई:चकाई प्रखंड के नक्सल प्रभावित बोंगी पंचायत में भाकपा माले (CPI ML) की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) में भ्रष्टाचार को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नेता कामरेड संजय कुमार राय ने किया.
ये भी पढ़ें-दरभंगा : CPI कार्यालय में संकल्प दिवस का आयोजन, मंदसौर गोलीकांड में मार गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार
प्रधानमंत्री आवास योजना में सहायक एवं बिचौलिया द्वारा लाभुकों से मनमानी वसूली के विरोध में मलकपुर झंडा मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए रोष पूर्ण प्रदर्शन एवं धरना दिया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले नेता काॅमरेड संजय कुमार राय ने किया.
'जमुई जिला के चकाई प्रखंड के सबसे दुर्गम पंचायत बोंगी में सभी सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं में जम कर लूट हुई है. प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायक एवं बिचौलिया, आवास पर्यवेक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी ने जमकर लूट मचायी है. यह लूट का तांडव जमुई जिला के सभी प्रखंड में बदस्तूर जारी है.': कामरेड शंभू शरण सिंह, जिला सचिव, भाकपा माले
ये भी पढ़ें-पंचायतों को भंग करने का फैसला वापस ले सरकार, ये अलोकतांत्रिक: CPI(ML)
आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग
कार्यक्रम में बोंगी पंचायत के आवास सहायक उत्तम कुमार दास के ऊपर अविलंब मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की. कार्यक्रम में मसीह हेम्ब्रम, गोविंद मंडल, सकलदेव राय, समेत काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया.