जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) जिले में आदिवासियों से उनकी जमीन छीनी जा रही है. जिसे लेकर माले के नेतृत्व में सैकड़ों आदिवासियों ने हेग्रो प्राथमिक विद्यालय (Hegro Primary School) मैदान में एक दिवसीय धरना धरना प्रदर्शन किया गया है. बता दें कि इस प्रदर्शन में हड़खार पंचायत के महेग्रो, दीपाकहर, रजला, सिरसिया, बरदोंन, झीलार सहित अन्य आदिवासी गावों के लोगों ने प्रदर्शन किया है.
इसे भी पढ़ें:जमुई: महादलितों को जमीन आवंटन की मांग को लेकर भाकपा (माले) ने दिया धरना
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
बता दें कि धरना की अध्यक्षता भाकपा माले के रिझु बास्की ने किया. वहीं, धरना को सम्बोधित करते हुये आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब (AISA State Vice President Babu Saheb) ने कहा कि नीतीश सरकार गरीब आदिवासियों को घर बसाने के लिए 5-5 डिसमील जमीन देने की बड़ी-बड़ी बातें करती है.
आदिवासियों को दिया गया था जमीन का पर्चा
सन् 1988-89 में सरकारी मुलाजिम ने आकर बिहार सरकार के माध्यम से आदिवासियों को जमीन का पर्चा दिया था. जिसके बाद आदिवासियों ने कठिन परिश्रम कर उसे खेती योग्य बनाया. अब उन आदिवासियों को वन विभाग के अधिकारी आकर उस जमीन से बेदखल करना चाहते हैं. इसके साथ ही आदिवासियों की जमीन हड़प कर कॉरपोरेट के हाथों देना चाहते हैं.