बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री के बर्खास्तगी की मांग को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन - भाकपा माले

स्वास्थय मंत्री मंगल पाण्डेय की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राज्यव्यापी विरोध दिवस के अवसर पर अलग अलग जिलों में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया.

protest
protest

By

Published : Jul 24, 2020, 12:09 AM IST

जमुई: स्वास्थय मंत्री मंगल पाण्डेय की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राज्यव्यापी विरोध दिवस के अवसर पर चकाई प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया. सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि पूरे बिहार में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. इलाज के अभाव में लोग बैमौत मारे जा रहे हैं और भाजपा-जदयू की सरकार चुनाव चुनाव खेलने में मस्त है.

मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि 6 महीने बीत गए लेकिन सरकार ने जांच, इलाज, रोजी, रोजगार किसी मामले में कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया है. सब कुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से वो बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त किए जाने की मांग करते हैं.

प्रदर्शन कर रहे माले कार्यकर्ता

गोपालगंज: वहीं माले की गोपालगंज इकाई ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय की बर्खास्तगी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना की जांच और अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था कर पाने में स्वास्थ्य विभाग असफल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मरीजों की फिक्र को छोड़कर चुनाव चुनाव खेल रहे हैं और वर्चुअल रैली करने में व्यस्त हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माले कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन

मधुबनी: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट होने और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भाकपा (माले) ने जयनगर के बस्ती पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. वहीं प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इलाज के अभाव में लोग मर रहे हैं और भाजपा -जदयू की सरकार चुनाव की तैयारी करने में मस्त है.

महिलाओं ने भी प्रदर्शन में लिया भाग

रोहतास: जिले के नासरीगंज, दावथ सूर्यपुरा और दिनारा में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने दर्जनों गांवों में धरना दिया. कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के मद्देनजर ‌छोटे से लेकर बड़े अस्पतालों में उचित व्यवस्था उपलब्ध कराने में विफल स्वास्थ्य मंत्री की बर्खास्तगी और कोरोना की व्यापक जांच के साथ साथ इलाज के गारंटी की मांग की है.

माले कार्यकर्ताओं ने की स्वास्थ्य मंत्री के बर्खास्तगी की मांग

बेतिया: जिले के नरकटियागंज में भाकपा माले ने पार्टी कार्यालय पर मंगल पांडेय के खिलाफ धरना दिया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरा प्रदेश कोरोना महामारी से त्रस्त है. स्वास्थ्य क्षेत्र में अफरा तफरी मची हुई है. डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षा कीट की कमी से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं और उनकी मौतें हो रही है. बिहार राज्य के एक बडे़ पदाधिकारी उमेश रंजक की आईजीआईएमस, एनएमसीएच, पीएमसीएच से लेकर एम्स अस्पताल तक दौड़ा दौड़ा कर हत्या कर दी गयी, तो आम जनता की कितनी भयावह स्थिति होगी इसकी कल्पना की जा सकती है. इसका विरोध करते हुए हम स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के बर्खास्तगी की मांग करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details